महत्वपूर्ण निर्देश-
1. प्रवेश आवेदन पत्र के साथ परिचय पत्र संलग्न है। जिसे प्रवेश के समय यथा प्रविष्टियाँ भर करके अभ्यर्थी को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चस्पा कर जमा करना होगा। जिसे मुख्य अनुशासन अधिकारी(Chief Procter) प्राक्टर के हस्ताक्षर के उपरान्त विद्यार्थी को परिचय पत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा। इसके खो जाने या नष्ट हो जाने पर प्रार्थना पत्र देकर दूसरा परिचय पत्र अतिरिक्त शुल्क जमा करके प्राप्त किया जा सकता है। परिचय पत्र का इस बात का प्रतीक है कि आप महाविद्यालय के संस्थागत विद्यार्थी है। इसे हर समय अपने पास रखे व मांगे जाने पर उसे दिखायें। पुस्तकालय से पुस्तकें प्राप्त करने परीक्षा तथा अन्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये व्याख्यान कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य है।
2. उपस्थिति-वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये व्याख्यान कक्षाओं 75 प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य है।
3. महाविद्यालय को बी0ए0, बी0काम0 एवं एम0काम0 पाठ्यक्रम में व्यक्तिगत(प्राईवेट) परीक्षा केन्द्र की बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी से मान्यता प्राप्त है।
4. परीक्षा आवेदन पत्र- बी0ए0/बी0काम0 के छात्र-छात्राओं को अनिवार्य प्रश्न पत्र के अतिरिक्त वैकल्पिक प्रश्न पत्र वही लेने होगें जो महाविद्यालय में पढ़ाये जा रहे हैं। प्रवेश एवं परीक्षा फार्म भरते समय विवरणिका में मुद्रित सही प्रश्न पत्र अंकित करें अन्यथा परीक्षा फार्म निरस्त/परीक्षा न दे सकने/परीक्षा परिणाम न घोषित होने का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व छात्र/छात्रा का होगा।
5. छात्र/छात्राओं हेतु वाहन स्टैण्ड की सुविधा निशुल्क है जिसमें दो पहिया वाहन खड़े कर सकते हैं।
6. दिव्यांग छात्रों एवं दुर्घटना ग्रस्त परीक्षिार्थियों को श्रुति लेख की सुविधा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी द्वारा नियमानुसार दी जायेगी।
7. अपने पते एवं फोन नम्बर में परिवर्तन की सूचना कार्यालय को अवश्य दें।
8. सूचना पट(Notice Board) प्रतिदिन देखना न भूलें।
9. रैगिंग दण्डनीय अपराध है।