प्रवेश की प्रक्रिया
1. बी0 ए0/बी0काम0 प्रथम सेमेस्टर- प्रवेश अर्हता
(क) माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 के इन्टरमीडिएट अथवा उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
(ख) बी0काम0 में वाणिज्य वर्ग के अतिरिक्त कला, कृषि व विज्ञान वर्ग से उत्तीर्ण छात्र भी प्रवेश ले सकते हेैं।
(ग) प्रवेश ऑनलाइन मेरिट सूची के अधार पर किये जायेगें।
(घ) प्रवेश सम्बन्धी आरक्षण शासनादेश लागू होगा।
(ड़) प्रवेश सम्बन्धी समस्त अधिकार प्राचार्य पर निहित है।
प्रवेश आवेदन के निर्देश-
प्रवेश आवेदन पत्र में आपूर्तियां करने एवं प्रस्तुत करने से पूर्व निम्नांिकंत बिन्दु ध्यान से जांच कर लें-
(क) आवेदन पत्र स्वयं भरें व निर्धारित स्थान पर अपने तथा अपने पिता/संरक्षक/अभिभावक के हस्ताक्षर करें व करायें तथा स्थायी एवं अस्थायी पता फोन/मो0न0 सहित स्पष्ट लिखें।
(ख) पासपोट साइज की नवीनतम रंगीन फोटो यथास्थान पर चस्पा करें व एक साथ में लायें।
(ग) निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है-
(1) हाईस्कूल अंक-पत्र एवं प्रमाण पत्र।
(2) इन्टरमीडिएट अंक-पत्र।
(3) जाति प्रमाण पत्र(केवल अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछडा वर्ग व अल्पसंख्यक के लिये)
(4) शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र(यदि लागू हो)
(5) स्वतत्रता संग्राम सेनानी/युद्ध में शहीद हुये/अपंग सैनिक के पाल्य का प्रमाण पत्र।
(6) यदि अभ्यर्थी ने वर्तमान सत्र के पूर्व किसी सत्र में अर्हकारी परीक्षा उत्तीर्ण की हो तो (गैप) अन्तराल की अवधि का नोटरी शपथ पत्र की मूल प्रति।
(घ) प्रवेष के समय स्थानान्तरण प्रमाण पत्र(टी सी) एवं चरित्र प्रमाण(सी सी) की मूल प्रति जमा करनी होगी।
(ड़) प्रवेश के समय (बिन्दु 3 में से 6 तक के) प्रमाण पत्रों /अंक पत्रों की मूल प्रति परीक्षण हेतु प्रस्तुत करना एवं प्रवेष के समय अभ्यर्थी को स्वयं उपस्थिति होना अनिवार्य है।
(च)बी0काम0 व बी0ए0 द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रवेश हेतु निम्नलिखित प्रपत्रों की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
(1) महाविद्यालय के संस्थागत छात्र/छात्राओं को पिछली कक्षा उत्तीर्ण अंक-तालिका की छायाप्रति।
(2) अन्य महाविद्यालयों से प्रवेश हेतु छात्र/छात्राओं के लिये बी0काम0 व बी0ए0 प्रथम या द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण की अंक-तालिका के साथ-साथ उर्पयुक्तबिन्दुओं में वर्णित सभी अंक-तालिकायें एवं प्रमाण पत्र।
स्थानान्तरण के आधार पर प्रवेष हेतु नियम-
1. बी0काम0 /बी0ए0 द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में स्थानान्तरण के आधार पर प्रवेश हेतु इच्छुक वही अभ्यर्थी अर्ह होगें, जिनके माता/पिता अथवा जिन पर वे आश्रित हों, अन्य जनपद से स्थानात्रित होकर बाँदा जनपद आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया हो। ये इस सुविधा के पात्र होगें। शेष प्रवेश के नियम वही होगें।
2. विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न महाविद्यालय में प्रवेशित छात्रों के अन्तर महाविद्यालयीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में यदि किसी अभिभावक का स्थानान्तरण एक जिले से दूसरे जिले में होता है तो ऐसे मामलों में छात्र द्वारा स्थानानतरण सम्बन्धी दिये गये प्रत्यावेदन पर कुलसचिव/कुलपति जी द्वारा निर्णय लिया जायेगा। महाविद्यालय द्वारा इस सम्बन्ध में अपने स्तर से सीधे कार्यवाही नहीं की जायेगी। इस स्थिति के अतिरिक्त अन्य किसी स्थिति में स्थानान्तरण अथवा परीक्षा केन्द्र का परिवर्तन मान्य नहीं होगा।
अतएव उक्त व्यवस्था के अन्तर्गत सम्बन्धित छात्र/छात्रायें विश्यवविद्यालय से अनिवार्य रूप से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही प्रवेश के लिये आवेदन करें।