RGDAV COLLEGE NEWS

महाविद्यालय की स्थापना पैतृक संस्था डी0ए0वी0 इनटर कालेज, बाँदा के षताब्दी समारोह(1895-1995) के उद्घाटन अवसर पर दिनांक 12 फरवरी 1996 को मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ‘‘माननीय श्री मोतीलाल वोरा’’ तत्कालीन महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 द्वारा डी0ए0वी0 इन्टर कालेज प्रबन्ध समिति, बाँदा तथा नगर के प्रबद्ध उच्च षिक्षा प्रेमी नागरिकों की मांग पर सहर्ष घोषणा के फलस्वरूप हुई।